RAJASTHAN

कोटा, शामगढ़ एवं सवाईमाधोपुर में रेलवे पेंशनर्स हुए लाभान्वित

कोटा, शामगढ़ एवं सवाईमाधोपुर में सैंकड़ों पेंशनर्स हुए लाभान्वित

काेटा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0” के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को तकनीक-सक्षम सुविधा प्रदान करना है ताकि वे बिना बैंक गए, घर बैठे ही अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकें।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि अब तक आयोजित शिविरों में कोटा में 11, शामगढ़ में 30 तथा सवाईमाधोपुर में 18 पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविरों में पेंशनर्स को आधार कार्ड, पीपीओ नंबर एवं पेंशन बैंक खाता नंबर के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

यह पहल न केवल पेंशनरों के लिए सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित करने का भी माध्यम है। इस डिजिटल अभियान से पेंशनर्स को समय की बचत, बैंक जाने की आवश्यकता में कमी और सहज सेवा प्राप्ति जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

कोटा रेल मंडल ने सभी पेंशनभोगियों से आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम शिविर में पहुँचकर आवश्यक दस्तावेज़ — आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पीपीओ की प्रति तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर — साथ लेकर इस अभियान का लाभ अवश्य लें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव