
जौनपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीपीएड पाठ्यक्रम (सत्र 2025–2027) की रिक्त सीटों के सापेक्ष सीधे प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव केश लाल ने बताया है कि सीधे प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल 20 नवम्बर 2025 से 25 नवम्बर 2025 तक खुला रहेगा। पूर्व में समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर चुके और अब तक प्रवेश से वंचित अभ्यर्थी इच्छानुसार सम्बद्ध महाविद्यालयों में सीधे प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन प्रक्रिया से वंचित रह गए थे, वे भी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन फार्म भरकर सीधे प्रवेश पा सकते हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे समर्थ पोर्टल के माध्यम से अर्ह अभ्यर्थियों का पंजीकरण कराकर एवं आवेदन फार्म भरवाकर प्रवेश प्रदान करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि प्रवेश केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का किया जाए जो एनसीटीई तथा विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीपीएड प्रवेश नियमावली के मानकों के अनुरूप अर्ह हों। यदि कोई अभ्यर्थी नियमावली के अनुसार अर्ह नहीं पाया जाता है तो उसकी प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा जांचोपरांत निरस्त भी की जा सकती है। बीपीएड प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी विवरण, समर्थ पंजीकरण/आवेदन फार्म तथा शुल्क जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव