
औरैया, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी 112 की ओर से चलाए जा रहे “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” अभियान के तहत जनपद औरैया में मंगलवार को व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस महानिदेशक यूपी 112 के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक औरैया एवं अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी यूपी 112 की देखरेख में टीम ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को सुरक्षा सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक किया।
अभियान की शुरुआत बेला चौराहा, थाना बेला से हुई, जहां नुक्कड़ नाटक और संवाद के माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने की जानकारी दी गई। स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
दूसरा चरण रामलीला मैदान, थाना बिधूना में आयोजित हुआ। यहां एलईडी वैन के जरिए यूपी 112 की स्मार्ट सेवाओं, नाइट एस्कॉर्ट और ट्रैकिंग सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। टीम ने राहगीरों और यात्रियों से संवाद कर उन्हें ऐप डाउनलोड करने तथा सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
अभियान का अंतिम पड़ाव कुदरकोट चौराहा, थाना कुदरकोट रहा, जहां सड़क हादसों, छेड़छाड़ और झगड़े जैसी स्थितियों में तुरंत 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा संदेशों को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
यह अभियान जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और संकट की घड़ी में त्वरित मदद सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार