Haryana

सिरसा: अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिया धरना

पब्लिक हेल्थ विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देते लोग।

सिरसा, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरानी मोटर व नकली केबल लगाने के मामले में कार्रवाई न होने से रोषित लोगों ने बुधवार को सिरसा के केलनियां रोड पर धरना लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष का इजहार किया। धरना दे रहे लोगों ने संबंधित विभाग व प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी कि नहीं तो वे लघु सचिवालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

धरना दे रहे जसबीर सिंह भुल्लर, रफी मोहम्मद, मनप्रीत सिंह, कुलविंद्र सिंह, बक्शीश सिंह, कुलविंद्र कौर, सुरेंद्र कौर, संदीप कौर, बिमला देवी, कमला देवी, राधारानी, लाली सहित अन्य लोगों ने बताया कि करीब 2 माह पूर्व वार्ड नंबर 26 में वार्डवासियों को पेयजल किल्लत न हो, इसके लिए नया बोर करवाया गया था। ट्यूबवेल के लिए नई मोटर व कंपनी की केबल लगाने का प्रावधान था, लेकिन पब्लिक हेल्थ अधिकारियों ने यहां सभी नियमों का ताक पर रखते हुए पुरानी मोटर को पेंट कर लगा दिया और केबल भी कंपनी की लगाने की बजाय नकली लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। उन्होंने बताया कि वार्डवासियों ने मोटर व केबल की विडियो भी बना रखी है। जब उन्होंने सख्ती से विभाग के जेई से इस संबंध में पूछताछ की तो बजाय गलती मानने की उन्होंने उल्टा उन्हें ही धमकी दे डाली। लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से वार्ड के लोगों के लिए बोर करवाया गया था, ताकि उन्हें पेयजल की समस्या से न जूझना पड़े, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अपनी जेबें गर्म करने के चक्कर में वार्डवासियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है।

बीते दिवस भी विभाग के एसडीओ वार्डवासियों के बीच आए थे और उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था। पांच मौजिज वार्डवासी एसडीओ से बातचीत के लिए गए। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि आपकी मोटर व केबल बदल दी जाएगी, लेकिन अधिकारियों पर कार्रवाई की बात पर एसडीओ ने चुप्पी साध ली। वार्डवासियों का आरोप है कि अकेला उनके वार्ड में ही नहीं, अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार भ्रष्टाचार कर नए की जगह पुराना सामान लगाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंधी मुख्यमंत्री हरियाणा, विभाग के कमिश्नर, विभाग के अधीक्षक, इंजीनियर चीफ हैल्थ पंचकुला, जिला उपायुक्त सिरसा, एसपी सिरसा, विभाग के एसडीओ को शिकायत भेजी हुई है, लेकिन कहीं से भी उन्हें न्याय नहीं मिला। अब भूख हड़ताल के सिवाय उनके पास और कोई विकल्प नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma