
विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में मतदाता सूचियां को त्रुटि रहित एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)- 2026 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के डॉ. पी जोशी ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता कुलगुरु प्रो डॉ. वीएस जैतावत ने की जबकि देवेंद्र कुमार शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनिल सोलंकी, ने विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय के कार्मिकों को मतदाता सूची वेरिफिकेशन के लिए संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।
उन्होंने विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) 2026 के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी पात्र नागरिक निर्वाचक नामावली में छूटे नहीं तथा कोई भी अयोग्य व्यक्ति निर्वाचक नामावली में जुड़े नहीं। इसी उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने रजिस्टर्ड करने की संपूर्ण प्रक्रिया को निर्वाचन विभाग के बनाए वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस दौरान मौजूदा टीम ने मौके पर विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड करवा कर समस्याओं का समाधान भी बताया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ. एमएम सुंदरिया, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जीवाराम वर्मा, निदेशक डीएसडब्ल्यू डॉ. सेवाराम कुमावत, निदेशक पीएमई डॉ. रामदेव सुतालिया, निदेशक शिक्षा डॉ. एसके मूंड, निदेशक एचआरडी डॉ. महेंद्र कुमार सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, शैक्षणिक व अशैक्षणिक सदस्य व विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आभार निदेशक डीएसडब्ल्यू डॉ. सेवाराम कुमावत ने जताया। डॉ. प्रियंका स्वामी ने मंच संचालन किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश