कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (8 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स के संपर्क में आ चुके हैं. इसके बावजूद वह लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं.
संकट की इस घड़ी में उनका गैरजिम्मेदार रवैया साफ नजर आ रहा है. बता दें कि सीएम योगी पश्चिम बंगाल में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने आज हुगली में भी जनसभा को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करके निशाना साधा. उन्होंने लिखा, खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं.
उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़े दे रहा है. खबरों के अनुसार, लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है. लोगों में दहशत है.
यह भी पढ़ें-भारत-चीन की सेना के बीच कल कॉर्प्स कमांडर स्तर की 11वें दौर की वार्ता होगी
प्रियंका गांधी ने योगी पर गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगाया .