
कानपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में रावतपुर स्थित विकास भवन में केंद्रीय एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दीक्षा जैन ने की। इस दौरान बैंकों के ख़राब प्रदर्शन पर नाराज़गी भी जतायी है। साथ ही प्रदर्शन को बढ़ाने के निर्देश भी दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दीक्षा जैन ने बताया कि समीक्षा बैठक में सबसे पहले सीएम युवा योजना पर चर्चा हुई, जो युवाओं को उद्यमिता के लिए वित्तीय सहायता एवं कौशल विकास का अवसर प्रदान करती है। इस योजना में सभी बैंकों की अत्यंत धीमी गति की प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए विशेषकर निजी क्षेत्र के बैंकों की कम रुचि और कमजोर प्रदर्शन पर चिंता जताई है।
सीडीओ ने सख्त लहज़े में निर्देश देते हुए कहा कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा चलाए जा रहे एक माह के सीएम युवा विशेष अभियान के शेष बचे हुए आखिरी सप्ताह में प्रत्येक शाखा कम से कम एक आवेदन स्वीकृत एवं वितरित करें, साथ ही बैंकों को रिवर्स सोर्सिंग के माध्यम से अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए सक्रिय प्रयास करने को कहा गया है। सीएम युवा योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट , एक्सिस, आइसीआइसीआइ , केनरा, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, बीओआई तथा पंजाब नेशनल बैंकों ने इस योजना में शिथिल प्रदर्शन के लिए उनके उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
सीडीओ ने इसके बाद पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की गई, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को प्रोत्साहित करना है।उन्होंने सभी बैंकों को भी इस योजना में शाखा वर कैंप लगाकर ऋण वितरण को प्रोत्साहित करने तथा ज्यादा से ज्यादा वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर अंजनीश प्रताप सिंह (जीएम डीआईसी), आदित्य चंद्र (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर), उमेश उत्तम (जिला उद्यान अधिकारी), राहुल यादव (डीडीएम नाबार्ड), राकेश पांडे (पीडी यूपीनेडा), सृष्टिका तिवारी (सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक) तथा बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। सभी बैंकों ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशों तथा बैंक वर वितरण के लक्ष्यो को पूरा करने के लिए सहमति दिखाई।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद