
नई दिल्ली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने अपने किसानों के अथक परिश्रम, जवानों के अदम्य साहस और युवाओं की उपलब्धियों से देशभर में प्रेरणा का स्रोत बना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि यह ऐतिहासिक धरती किसानों की मेहनत, सैनिकों के पराक्रम और युवाओं की प्रतिभा के कारण पूरे देश के लिए मिसाल बनी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर