Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां तेज, व्यापारियों की बैठक में बनी रणनीति

व्यापारियों की बैठक

अयोध्या, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । आगामी 25 दिसम्बर को राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। साकेत महाविद्यालय से लेकर गेट नंबर 11 तक सड़क की दोनों पटरियों पर खड़े लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर मंच स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामभजन, वंदेमातरम् और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, संत-महंत शंखनाद, घंटा-घड़ियाल और जयघोष के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

कार्यक्रम से पूर्व शहर में स्वच्छता अभियान तेजी से चल रहा है।गुरुवार को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ नयाघाट क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।

बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आगमन अयोध्या के लिए गौरव का अवसर है।हम चाहते हैं कि जब प्रधानमंत्री जी साकेत महाविद्यालय से गेट नंबर 11 तक पहुंचें,तो पूरा मार्ग तिरंगे,पुष्पों और रोशनी से जगमगा उठे। व्यापारी वर्ग आगे आएं और स्वागत में कोई कमी न रहे।

विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि यह सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं का उत्सव है।प्रधानमंत्री का स्वागत ऐसा हो कि अयोध्या की संस्कृति और भव्यता विश्व के सामने नई पहचान प्रस्तुत करें।उन्होंने व्यापारियों को जिम्मेदारी भावना के साथ सहयोग करने का आह्वान किया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि “स्वागत मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक मंच,ढोल-नगाड़े,शंखनाद और पुष्पवर्षा की व्यवस्था रहेगी। हर मोड़ पर स्वागत समिति बनाई गई है जो कार्यक्रम की निगरानी करेगी। बैठक में अतुल सिंह, चंद्रप्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्रसिंह, अरूण अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह गांधी, रामअधार सोनी, जसवीर सिंह, राजेश सिंह, अमल गुप्ता, नीरज जायसवाल, ज्ञान केसरवानी,मनोज जायसवाल, पंकज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों की मौजूदगी रही।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय