
प्रयागराज, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई। हादसे में एक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि हादसे में करछना थाना क्षेत्र के बीरपुर छितिया गांव निवासी विजय शंकर 30 वर्ष पुत्र रामधर की मौत हुई। जबकि हादसे में घायल कृष्ण कुमार यादव को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ने बताया कि विजय शंकर यादव अपने दोस्त कृष्ण कुमार यादव के साथ कार से रविवार रात एक शादी समारोह में गया था। वापस लौटते समय मेजा के जगेपुर गांव के पास किसी वाहन ने उसकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक घर में जा भिड़ी। हादसे में विजय शंकर यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे में घायल कृष्ण कुमार यादव को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल