West Bengal

कामरपाकुर मंडी में खुला आलू बिक्री केंद्र, 26 रुपये किलो मिलेगा आलू

कामरपाकुर मंडी में खुला आलू बिक्री केंद्र, ₹26 किलो मिलेगा आलू

हुगली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के आरामबाग लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस सांसद मिताली बाग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से कामारपुकुर सब्जी मंडी में एक नए उपक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने इस सब्जी मंडी में एक सस्ते दाम पर आलू बिक्री केंद्र स्थापित किया है जहां उन्होंने आलू की कीमत 26 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। इस कदम से मिताली बाग ने किसानों के हित में उनके उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है, जिन्हें समय रहते सस्ते दाम पर बिक्री का मौका मिलेगा। मंगलवार को उन्होंने उन्होंने मंडी में जाकर ग्राहकों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम

Most Popular

To Top