
– मृतक की पत्नी ने मां बेटी पर लगाया हत्या का आरोप
हमीरपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को राजमार्ग स्थित गहबरा चौकी के नजदीक खेतों में एक युवक का शव मिला। युवक की पत्नी ने पड़ोसी गांव की एक महिला व उसकी पुत्री से अवैध सम्बंधों पर पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, घटनास्थल के सीमा विवाद को लेकर पुलिस घंटों उलझी रही।
इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी दयाराम अनुरागी (40) गंगादीन के रूप में की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी तारा ने आरोप लगाया कि उसके पति का पड़ोसी गांव रीवन निवासी चंद्रपाल कुशवाहा की पत्नी सुनीता और उसकी पुत्री रीना से अवैध सम्बंध थे।
बीती शाम चंद्रपाल ने फोन करके उसके पति को गांव बुलाया था और आज उसकी लाश मिली है। चंद्रपाल और उसकी पत्नी व पुत्री ने पति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का लिए खेतों में फेंक दिया है। दयाराम प्राइवेट बिजली मैकेनिक का काम करता था। वह अपने पीछे तीन पुत्रियों और एक पुत्र को रोते बिलखते छोड़ गया है।
इस सम्बंध में सीओ सदर राजेश कमल ने मंगलवार को शाम बताया कि भवानी मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा