मुरादाबाद, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कटघर थाना क्षेत्र से 8 दिन से लापता आठ साल के बच्चे की तलाश करने के लिए पुलिस ने बुधवार को भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि ताजपुर माफी नई बस्ती निवासी मो. शाहिद मुंबई में कारपेंटर का काम करता है लेकिन वह कुछ समय से अपने घर पर ही रह रहा है। परिवार में पत्नी मेशरजहां और पांच बच्चे हैं। मो. शाहिद का बड़ा बेटा अर्श (8) गांव के ही मदरसे में पढ़ता है और 28 अक्टूबर की शाम बकरी चराने जंगल जाने के बाद से लापता है। जबकि उसके साथ अन्य बच्चे भी गए थे, जाे लाैट आए। परिजनाें ने बेटे की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को छानबीन के दौरान बकरी जंगल में मिल गई, लेकिन अभी तक अर्श नहीं मिला है।————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल