
बांदा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी ने अनुशासन एवं एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई।
सलामी के उपरांत रिक्रूट आरक्षियों को बलवा एवं दंगा-नियंत्रण से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में एंटीराइट गन, आंसू गैस, चिल्ली बम, रबर बुलेट, प्लास्टिक पैलेट सहित विभिन्न दंगा-निरोधक उपकरणों के उपयोग, सुरक्षा मानकों तथा आपात स्थितियों में इनके वास्तविक प्रयोग की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा-नियंत्रण उपकरणों का पूरा ज्ञान और उन पर दक्षता आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपकरण सदैव तैयार रखें और किसी भी आकस्मिक सूचना पर त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही दंगा-नियंत्रण के प्रत्येक चरण में सतर्कता, संयम और टीमवर्क बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह