Uttar Pradesh

ऑटो में छूटा 50 हजार रुपये से भरा बैग बरामद कर पुलिस ने बुजुर्ग की लाैटाई खुशी

फोटो

औरैया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में ऑटो में अपना बैग भूल जाने से परेशान एक बुजुर्ग इलाज के रुपये और कागजात खोने की चिंता में रोता हुआ कोतवाली अजीतमल थाना पहुंचा। बैग में 50 हजार रुपये नकद, कपड़े, एटीएम, आधार कार्ड सहित महत्वपूर्ण कागजात थे। बुजुर्ग की परेशानी काे देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और टोल प्लाजा अनंतराम के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए ऑटो चालक तक पहुंच गई और बुधवार काे बैग सुरक्षित मिलने पर बुजुर्ग की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

बाबरपुर कस्बे के अशोक नगर निवासी रामलखन कठेरिया (70) अपनी पत्नी राजाबेटी और नाती हंसम के साथ इलाज के लिए मंगलवार काे इटावा जा रहे थे। इटावा रेलवे स्टेशन के पास उतरते समय पत्नी को चक्कर आने पर वे उसे संभालने लगे, तभी ऑटो आगे बढ़ गया और बैग वहीं छूट गया। उन्होंने सिविल लाइन पुलिस और जीआरपी से मदद मांगी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसके बाद देर शाम अजीतमल कोतवाली पहुंचे बुजुर्ग रामलखन की गुहार सुनते ही कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने अनंतराम चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को सीसीटीवी के आधार पर ऑटो तलाशने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने लगातार प्रयास करते हुए इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के इंगुठिया निवासी ऑटो चालक राजवीर को ढूंढ निकाला। ऑटो की सीट के पीछे बने डिब्बेनुमा हिस्से में बैग सुरक्षित मिला, जिसकी जानकारी चालक को भी नहीं थी।

बुधवार को पुलिस ने बैग बुजुर्ग रामलखन को सौंप दिया, जिसमें सभी रुपये और कागजात सुरक्षित थे। उन्होंने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि यदि बैग न मिलता तो इलाज कराना मुश्किल हो जाता। पुलिस की तत्परता ने उनकी बड़ी समस्या हल हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार