Uttar Pradesh

जनपद में बढ़ती लूट पर सख्त पुलिस कमिश्नरेट शहर के 2002 संदिग्धों का डोजियर तैयार, सत्यापन शुरू

शहर के तमाम चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों का छायाचित्र

कानपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में चेन स्नेचिंग, मोबाइल छिनैती और राह चलते लूट की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ अब पुलिस कमिश्नरेट सख्त मोड में आ गयी है। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। चारों जोन से लगभग 2002 संदिग्ध शहर की सड़कों पर लुटेरे सक्रिय माने जा रहे हैं। जो राह चलते लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इन सभी का डोजियर तैयार किया जा रहा है और पुलिस ने इनका सत्यापन अभियान भी शुरू कर दिया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने सोमवार को बताया कि अब थाना स्तर पर पिछले 10 वर्षों में लूट, छिनैती और चेन स्नेचिंग में पकड़े गए अपराधियों का डेटा एकत्र किया जा रहा है। चारों जोन से प्राप्त सूची के अनुसार अब तक लगभग 2002 नाम सामने आ चुके हैं। सत्यापन पूरा होने के बाद यह आंकड़ा बढ़ या घट भी सकता है।

सत्यापन के बाद प्रत्येक अपराधी पर क्षेत्रीय पुलिस की सख्त निगाह रहेगी ताकि शहर में मोबाइल लूट, पर्स छिनैती और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

लूट-छिनैती करने वाले अपराधियों को जड़ से खत्म किया जाएगा। पुराने रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ-साथ नए सक्रिय अपराधियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की वारदात को पहले ही रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप