CRIME

पुलिस ने पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार, जेल

महिला से लूट करने वाले लूटेरे का छायाचित्र

कानपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण जोन की थाना जूही पुलिस ने महिला के साथ लूट के मामले में वांछित चल रहे एक लुटेरे को लूटे हुए माल के साथ तो वहीं नौबस्ता पुलिस ने ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी का्े जेल भेज दिया गया है।

गुरुवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि जूही थाना क्षेत्र में बीते 27 सितम्बर को ट्रांसपोर्ट नगर की रहने वाली महिला सुमन से बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। पीड़िता के मुताबिक मोबाइल के कवर में उसके 2500 रुपये भी रखे थे। इनमें एक आराेपित मो चिंटू उर्फ समीर फरार था, उसे अब गिरफ्तार किया गया है।

इसी प्रकार दूसरी घटना में बीते मंगलवार को बर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाले ऑटो चालक रजत कुमार दीक्षित ने नौबस्ता थाने में चार लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कैमरों की सहायता से चारों आरोपितों को नौबस्ता बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। शातिरों के पास से लूटा हुआ मोबाइल, 290 रुपये नकद और ऑटो की चाभी भी बरामद की है। इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। इनके नाम रोहित कश्यप उर्फ भूरी, शिव प्रताप सिंह उर्फ संजय, सचिन पाल और विपिन श्रीवास्तव हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top