

संभल, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । संभल में बुधवार काे निकलने वाली हरिहर मंदिर पदयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हाे गया। मंगलवार काे सीओ और कोतवाली प्रभारी ने पीएसी एवं आरआरएफ के साथ किया पैदल मार्च किया। विवादित स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
याचिकाकर्ता मां कैलादेवी धाम के महंत ऋषिराज गिरी द्वारा हरिहर मंदिर प्रकोटे की पदयात्रा की घोषणा के बाद मंगलवार को सत्यव्रत पुलिस चौकी से ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज आशीष तोमर ने छतों की निगरानी की, यह सुनिश्चित किया गया कि कोई आपत्तिजनक वस्तु न रखी हो।
सीओ संभल आलोक भाटी ने आरआरएफ-पीएसी और कोतवाली संभल पुलिस के साथ जामा मस्जिद इलाके सहित सभी रास्तों पर फुट पेट्रोलिंग की। धार्मिक स्थल की ओर आने वाले तीनों रास्तों पर बैरिकेड लगाकर आरआरएफ-पीएसी को तैनात किया गया है। सत्यव्रत पुलिस चौकी में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है।
महंत ऋषिराज गिरी ने 19 नवंबर को हरिहर मंदिर की परिक्रमा करने का ऐलान किया है। इसे गैरकानूनी बताते हुए जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली ने पुलिस प्रशासन से यात्रा की अनुमति न देने की मांग की है। यात्रा के ऐलान और इसके विरोध को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। थाना पुलिस से लेकर उच्चाधिकारी तक दोनों ही पक्षों के संपर्क में हैं।
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar