Madhya Pradesh

खिलाड़ी भारतीय खेलों को बढ़ावा दें : मंत्री काश्यप

मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने खिलाड़ियों को किए पुरस्कार वितरित
खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप

– मंत्री काश्यप ने जूडो, कुश्ती और कुराश के विजेता खिलाड़ियों को किए पुरस्कार वितरित

भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने रविवार को विद्या भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अ.भा. जूडो, कुश्ती और कुराश प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता राजधानी भोपाल के सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार में हुई। मंत्री काश्यप क्रीड़ा भारती के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।

मंत्री काश्यप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की सराहना की और आह्वान किया कि वे भारत के परंपरागत खेलों को बढ़ावा दें। उन्होंने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर बनता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेलों से व्यक्तित्व का विकास होता है, इसलिए खेलना आवश्यक है। इसमें 22 राज्यों के 1100 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी आगे एस.जी.एफ.आई. में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर ग्राम भारती के प्रांतीय सचिव वीरेंद्र सेंगर, विद्या भारती के पर्यवेक्षक सतपाल सिंह, शारदा विहार समिति के सदस्य राजेंद्र आर्य, प्रबंधक राजेश तिवारी तथा विद्या भारती मध्य क्षेत्र के खेल सह संयोजक मनीष वाजपेई उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top