
मंदसौर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर के रामघाट क्षेत्र के बागड़ी फार्म में गुरुवार दोपहर उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक व्यक्ति ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को गोली मार दी। अंबालाल चुन्नीलाल चौहान का पालतू कुत्ता पड़ोसी अनवर पुत्र जमाल अजमेरी के खेत में चला गया था। इसी बात पर नाराज होकर अनवर ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते पर फायर कर दिया। गोली लगते ही कुत्ता जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और हैरानी का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी अनवर अजमेरी (40 वर्ष, निवासी रामघाट) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी ने बिना किसी उचित कारण के गोली चलाई, जिससे पशु को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 335 जानबूझकर पशु को चोट पहुंचाने का अपराध तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया