
प्रयागराज, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग में दो दिवसीय कॅम्पलीट हेल्थ चेकअप कैम्प का उद्घाटन हरिजन सेवक संघ के महामंत्री संजय राय ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करना एवं नियमित दिनचर्या का पालन करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
शिविर के प्रथम दिवस यानि मंगलवार को लगभग 100 से अधिक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने अपना परीक्षण कराया। सामान्य परीक्षण, सीबीसी, केएफटी, एलएफटी, Lipid Profile, Thyroid, HBA1c, Vitamin B12, Vitamin D एवं Microbial परीक्षण कराया। सभी परीक्षण अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से सम्पूर्ण शुचिता एवं विश्वसनीयता के साथ किया गया है। इस शिविर में परीक्षण का कार्य मुख्य रूप से प्रशिक्षित एवं विभाग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ मनोज दुबे ने बताया कि विभाग के द्वारा छात्र-छत्राओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए विभाग में कई स्टडीज की जा रही है। विभाग के शिक्षक डॉ. अनुराग मिश्रा एवं डॉ.0 मनीष कुमार तथा कर्मचारी मौजूद रहे। इस शिविर का समापन 26 नवंबर को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र