
पानीपत, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने महिला क्लर्क से अभद्र इशारे और उसका पीछा करने के मामले में आरोपी को सोमवार रात को सेक्टर 18 से गिरफ्तार किया।
थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एक विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात है। कार्यालय में नरेंद्र नाम का युवक चपरासी के पद पर कार्यरत है। नरेंद्र करीब एक माह से कार्यालय में उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है, बुरी नजरों से देखता रहता है और अभद्र इशारे करता है। कार्यालय आते जाते कई बार उसका पीछा भी किया। वह लोक लॉज के चलते चुप थी। एक नवबंर को वह छुट्टी के बाद कार्यालय से निकल कर पार्किग में स्कूटी के पास पहुंची तो नरेंद्र वहां आकर कहने लगा कि उसने अपना नंबर पर्ची पर लिखकर स्कूटी की टोकरी में रख दिया है। वह बात करना चाहता है। रात को कॉल करना वह इंतजार करेगा।
इससे वह काफी धबरा गई और सहमे हुए स्कूटी से घर की तरफ चल दी।
पीछा करते हुए नरेंद्र घर तक पहुंच गया और कहने लगा वह काफी समय से बात करना चाहता है। उससे बात करो। काम के बहाने पहले भी उसने नंबर दिया था आप बात नहीं करती। उसने साहस कर नरेंद्र को धमकाया। इसके बाद महिला की शिकायत पर सेक्टर 13/17 में धारा 74,78,79 के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी। प्रभारी इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार रात को आरोपी नरेंद्र को सेक्टर 18 से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा