RAJASTHAN

सामूहिक वंदे मातरम् में दिखी देशभक्ति और स्वदेशी भावना

jodhpur

वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया।

राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह जोधपुर देशभक्ति के रंग में रंग गया। वन्दे मातरम् 150 कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई, जब भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा। प्रभात फेरी को विधायक सूरसागर देवेन्द्र जोशी, सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल तथा पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने पीडब्ल्यूडी सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फेरी में सबसे आगे दिव्यांगजन स्कूटी पर सवार होकर राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बने, जबकि उनके पीछे स्काउट-गाइड, शिक्षक, विद्यार्थी और पुलिस के जवानों का विशाल समूह तिरंगे झंडों के साथ आगे बढ़ा। मार्ग में वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण देशभक्ति के उल्लास से सराबोर हो गया।

प्रभात फेरी का कारवां पीडब्ल्यूडी सर्किल से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचा, जहां अमर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रतिभागियों ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने और देश की अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली। शहीद स्मारक से मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर तक के मार्ग में पर्यटन विभाग द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य और लाल आंगी ग़ैर नृत्य के मनमोहक प्रदर्शन किए गए। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने राह चलते लोगों का ध्यान आकर्षित किया और जन-जन में स्वदेशी गर्व एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया।

प्रतिदिन होंगे कार्यक्रम

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि आयोजन श्रृंखला के तहत 15 नवम्बर तक प्रतिदिन अलग-अलग विभागों में वंदे मातरम् 150 और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम होंगे। दस नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम150 व स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम होंगे, जिनमें नगर निकायों और पंचायत संस्थाओं को छोडक़र अन्य सभी विभाग शामिल होंगे। ग्यारह नवम्बर को सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम होंगे। बारह नवम्बर को सभी पंचायती राज संस्थाओं में आयोजन किया जाएगा। तेरह नवम्बर को सभी विद्यालयों, छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों जबकि 14 नवम्बर को सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में और 15 नवम्बर को सभी अस्पतालों एवं पुलिस थानों में वंदे मातरम् 150 तथा स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित होंगे।

यहां भी हुए आयोजन

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई, जिससे संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति असीम श्रद्धा, समर्पण और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह गीत हमें राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की प्रेरणा देता है। वहीं एयरपोर्ट पर भी वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी, सीआईएसएफ के जवान और यात्रियों ने एक साथ यह गायन किया। एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल और सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट जीजी भार्गव के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सेंट पॉल स्कूल झालामंड में अध्यनरत विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणादाई गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल एवं छात्र कल्याण संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला ने की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 150 विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में वंदे मातरम के आकार में खड़े होकर सामूहिक गायन रहा। विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के 150 छात्र छात्राओं ने एक साथ सस्वर डॉ साधना दाधीच के साथ वंदे मातरम गीत का गायन किया। रेलवे ने मनाया स्मरणोत्सव, चित्र प्रदर्शनी लगाई

वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी ने बताया कि इस अवसर पर डीआरएम कार्यालय प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों तथा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, सरस्वती नगर की बालिकाओं ने मिलकर वंदे मातरम राष्ट्रगीत को संगीतमय धुनों के साथ गर्वपूर्वक गाया। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने अपने संबोधन में वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूरे होने पर आजादी आंदोलन के वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसआर. बुनकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, मुख्य सामग्री प्रबंधक अरविंद शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन) मेजर अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (शक्ति एवं पर्यावरण) जोगेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश कुमार शर्मा, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुरेंद्र सिंह और बीके गौड़ सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश