Gujarat

वडोदरा में स्कूल क्लास रूम की दीवार गिरने का मामला, जांच की मांग करेंगे अभिभावक

student

वडोदरा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । वडोदरा के वाघोडिया रोड गुरुकुल चौराहे के पास स्थित श्री नारायण विद्यालय में शुक्रवार दोपहर कक्षा की दीवार गिरने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में बच्चे रिसेस के दौरान टिफिन खा रहे थे, तभी अचानक एक तरफ की दीवार गिर गई। स्कूल प्रशासन की ओर से एक बच्चे के घायल होने की बात कही गई थी, लेकिन फुटेज में 4 बच्चे नीचे गिरते नजर आ रहे हैं। बच्चों के अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन देंगे और एफआईआर दर्ज करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से मांग करेंगे।

वडोदरा के वाघोडिया स्थित श्री नारायण विद्यालय में शुक्रवार को 7वीं कक्षा की दीवार गिर गई। इससे कक्षा के 4 विद्यार्थी बेंच के साथ 10 फीट नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए। घटना में एक विद्यार्थी के सिर में टांका लगा है, अन्य 3 विद्यार्थी को मामूली चोट लगी है। घटना की जानकारी होने पर फायर विभाग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना में घायल विद्यार्थी के पिता की ओर से थाने में शिकायत अर्जी दी गई है। मामले में वडोदरा पैरेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल स्कूल संचालकों से मिलेगा। साथ ही घटना का विरोध किया जाएगा। एफआईआर दाखिल करने के लिए डीईओ से मांग की जाएगी।

जानकारी के अनुसार दीवार गिरने से कक्षा में मौजूद 4 विद्यार्थी 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे। विद्यार्थी पहली मंजिल के कांफ्रेंस हॉल में बैठे थे, जिसके पीछे शेड था। दीवार गिरने के बाद बच्चे नीचे गिरे तो शेड की वजह से एक बच्चे को छोड़कर सभी का चमत्कारिक रूप से बचाव हो गया। एक बच्चे को सिर में टांके लगे हैं।

वडोदरा की कपुराई थाने की पुलिस मामले में अभिभावक की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। बिल्डिंग का बीयू परमिशन होने की जानकारी मिली है। एक महीने पहले ही बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल सर्टिफिकेट भी दिए जाने की सूचना है। स्कूल में 1200 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। स्कूल सोमवार तक बंद कर दिया गया है।

स्कूल में गुजराती मीडियम की प्राचार्य रूपल शाह ने कहा कि घटना शुक्रवार दिन के 12.30 बजे के आसपास की है। घटना के वक्त हम अपने ऑफिस में थे। आवाज आने के बाद वहां गए। घटना में बच्चों की साइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रस्टियों के साथ चर्चा के बाद जरूरी कार्रवाई का निर्णय किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे पाश

Most Popular

To Top