
सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले में चोरी की दो घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। पहली घटना गन्नौर
के रेलवे रोड पर हुई, जहां सतबीर सिंह के निर्माण स्थल से लाखों रुपये की शटरिंग प्लेट्स
चोरी हो गईं। सतबीर अपने प्लॉट पर घर बनवा
रहे हैं। चोरों ने रविवार को दिन में मुंह पर कपड़ा बांधकर स्थल का निरीक्षण किया और
रात में रिक्शे में लगभग 20 शटरिंग प्लेट्स लेकर फरार हो गया।
यह घटना
सीसीटीवी में कैद हो गई। सतबीर ने बताया कि कुछ महीने पहले भी ऐसी ही चोरी हुई थी,
जिसमें संदिग्ध व्यक्ति वही लगता है। उन्होंने गन्नौर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू
की। टीमें गठित कर चोरों की तलाश और सामान बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सतबीर
ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी
घटना सोनीपत के एटलस रोड पर हुई, जहां जगदीश अरोड़ा की स्पेयर पार्ट्स की दुकान का
शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान और 6 हजार रुपये नकद चुरा लिए। चोरी सोमवार
अलसुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई। सुबह टूटा शटर और गायब सामान देखकर जगदीश ने पुलिस को
सूचना दी। थाना सिविल लाइन्स में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य
एकत्र किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। जांच का जिम्मा पीएसआई कमलदीप
को सौंपा गया है। जगदीश ने बताया कि चार महीने पहले ही उन्होंने दुकान को एटलस रोड
पर स्थानांतरित किया था, और इतने कम समय में चोरी से वे परेशान हैं। पुलिस
का कहना है कि दोनों मामलों में जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के
आधार पर चोरों की पहचान और सामान बरामदगी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। स्थानीय
लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना