Uttar Pradesh

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा, शपथ, प्रभातफेरी और रन फॉर यूनिटी का हाेगा आयोजन

बैठक करते जिलाधिकारी

जालाैन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले “सरदार@150” समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2025 को सरदार पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में पूरे जनपद में भव्यता व गरिमा के साथ मनाया जाएगा। यह दिवस स्वतंत्र भारत के वास्तुकार सरदार पटेल के योगदान को नमन करने और राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा के संकल्प को सुदृढ़ करने का अवसर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए तथा राज्य पुलिस, पीएसी व होमगार्ड्स द्वारा मार्च पास्ट किया जाए।

उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से प्राथमिक विद्यालयों के छात्र प्रभातफेरी निकालेंगे, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में रैलियां आयोजित की जाएंगी। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध, भाषण, वाद-विवाद तथा नाट्य मंचन के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा देने वाले कार्यक्रम होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय रन फॉर यूनिटी सर्वोदय इंटर कॉलेज से पीली कोठी तक निकाली जाएगी। इसी प्रकार सभी जिला मुख्यालयों, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में भी एकता दौड़ आयोजित की जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों में छात्र अपने घरों से पुष्प लाकर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पार्चन करेंगे और प्रधानाध्यापक उनके जीवन व योगदान पर बच्चों को जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि 01 से 03 नवम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में एकता दौड़ आयोजित होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः ₹1500, ₹1000 और ₹500 का पुरस्कार दिया जाएगा। 01 से 08 नवम्बर तक विद्यालयों और महाविद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं 10 से 26 नवम्बर तक जनपद की सभी विधानसभाओं में एकता यात्रा निकाली जाएगी, जो 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और अंतिम पड़ाव पर जनसभा में परिवर्तित होगी। जिलाधिकारी ने पंचायती राज, ग्राम विकास, खेल, युवा कल्याण, शिक्षा, नगर विकास, स्वास्थ्य, विद्युत और लोक निर्माण विभागों को सभी कार्यक्रमों को भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायक ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखण्डता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशांत पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top