
अजमेर 7 नवंबर(Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप समादेष्टा (गृह रक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2025 तथा लेक्चरर (आयुष विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2025 में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन 8 से 14 नवंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उप समादेष्टा परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2026 तथा लेक्चरर (आयुष विभाग) परीक्षा का आयोजन से 12 जनवरी 2026 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है। उक्त परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष