Madhya Pradesh

ऑपरेशन मुस्कान विशेष जागरूकता कार्यक्रम

Muskan jagruta

धार, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मप्र के धार में ऑपरेशन मुस्कान विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा द्वारा मॉडल स्कूल धार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा ने विद्यार्थियों को मुस्कान अभियान, ट्रैफिक नियमों, तथा साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और जागरूकता पुलिस की प्राथमिकता है।

इस दौरान स्कूल प्राचार्य, शिक्षकगण,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को सड़क सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा साइबर अपराधों की पहचान को लेकर भी सुझाव दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / Gyanendra Tripathi