
जोधपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का एक ट्रिप रद्द रहेगा।
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स (फेज-2) का कार्य प्रगति पर है। इस कारण ट्रेन संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 23 नवंबर एवं भोपाल से 24 नवंबर को एक ट्रिप के लिए रद्द रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश