मुंबई, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित चार मजली इमारत के एक फ्लैट में बीती रात अचानक आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और गुरुवार को तडक़े आग बुझा दिया है। ठाणे पुलिस की टीम फ्लैट में आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन अधिकारी यासीन तड़वी ने गुरुवार को बताया कि बीती रात ठाणे शहर में स्थित एक चार मंजिला इमारत के चौथे मजले पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी। इस सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और फ्लैट में आग की लपटों से घिरे सचिन निकम (45) को तत्काल कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन आज तडक़े निकम की इलाज के दौरान मौत हो गई। तड़वी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के जवानों ने फ्लैट में लगी आग बुझा दिया है, लेकिन फ्लैट के अंदर सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव