
मीरजापुर, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेमरा आरजीगांव के सामने मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर एक अज्ञात युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
लालगंज से मीरजापुर की ओर तीन युवक एक ही बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सेमरा आराजी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक छिटककर गिर पड़े।
हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एम्बुलेंस टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा, जहां चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने करीब 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया।
घायल युवकों की पहचान करन (35), निवासी चंदौली चकिया, तथा अमन (35), निवासी सासाराम (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मंडलीय अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा