RAJASTHAN

बिसाऊ में ट्रक और कार में टक्कर में एक की मौत

एक्सीडेंट में एक की मौत

झुंझुनू, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू जिले के बिसाऊ कस्बे के महनसर मोड पर सोमवार रात एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर में जैतपुरा निवासी 40 वर्षीय योगेन्द्र सिंह जाट की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि योगेन्द्र सिंह झुंझुनू से चूरू अपनी कार से लौट रहे थे। तभी महनसर मोड के पास एक कंटेनर ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कंटेनर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने योगेन्द्र सिंह के शव को बिसाऊ के जटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश