
सिलीगुड़ी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुशांत विश्वास है। वह नदिया जिले का निवासी है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे सफेद बैग को लेकर खड़े सुशांत को संदिग्ध अवस्था में देखा। संदेह के आधार पर जब उसकी तलाल ली गई तो बैग से छह पैकेट गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तर कर लिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार