
– मंत्री तोमर ने न्यू तुलसी बिहार में किया सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन
ग्वालियर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को उप नगर ग्वालियर के वाई-14 में न्यू तुलसी बिहार से गायत्री नगर की पुलिया तक 18.69 लाख की लागत से बनने जा रही सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत आधारभूत संरचना के साथ हर मोहल्ले तक सुगम सुविधाएँ पहुँचाने के लिये कृत संकिल्पत है। इसी कड़ी में यह नवीन मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए सुगम यातायात और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, विद्युत वितरण कम्पनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और ओम प्रकाश नामदेव, दीपक मनपुरिया, संजय शर्मा, उदय राज तोमर, के के कुशवाहा आदि जन उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किए गए वादे के अनुसार क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। आवागमन के लिए सड़कों के निर्माण में पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि सड़के निर्माण के बाद लंबे समय तक चलें, इसलिए सीमेंट क्रांकीट रोड बनाए जा रहे हैं। नागरिकों को स्वच्छ पर्यावरण मिले इसके दृष्टिगत हर कॉलोनी के पार्कों का विकास किया जा रहा है। कॉलोनी में सीवेज सिस्टम को भी ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
(Udaipur Kiran) तोमर