
मीरजापुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । देव उठनी एकादशी पर्व के अवसर पर शनिवार को गड़बड़ा धाम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां शीतला माता के दरबार में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौसम खराब होने के बावजूद हजारों महिला-पुरुष भक्त माता के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
मां शीतला को श्रद्धालुओं ने हलुआ-पूरी, माला, फूल, नारियल और चुनरी अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं। भक्तों ने मन्नत के अनुसार सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन कर मां की आराधना की और शीतला चालीसा का पाठ किया। कथा के उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
धाम के पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि सुबह से ही भक्तों का आगमन लगातार जारी रहा। दिनभर में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की।
वहीं, मंदिर जाने वाले शिव मंदिर मार्ग पर कीचड़ और फिसलन के कारण भक्तों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन उत्साह और भक्ति में किसी तरह की कमी नहीं आई।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा