Uttar Pradesh

नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण, औरैया पुलिस ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

फोटो

औरैया, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को औरैया पुलिस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने इस अवसर पर कार्यालय में तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

एसपी अभिषेक भारती ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज-तीनों के लिए विनाशकारी है। नशे की लत न केवल अपराधों को बढ़ाती है, बल्कि युवाओं के भविष्य को भी प्रभावित करती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे स्वयं नशा से दूर रहें और समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं।

उन्होंने पुलिस बल को यह संकल्प दिलाया कि वे नशा न करने, न करवाने और नशे से जुड़े अपराधों को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़ने और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में नशा मुक्त समाज व नशा मुक्त राष्ट्र के निर्माण का संकल्प दोहराया और अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार