Madhya Pradesh

अशोकनगर: आजाद खान के ठिकानों पर शस्त्र जमा करने नोटिस चस्पा

अशोकनगर: आजाद खान के ठिकानों पर शस्त्र जमा करने नोटिस चस्पा

अशोकनगर, 21 नम्बर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के चर्चित सट्टा ङ्क्षकग अजाद खान के ठिकानों पर शुक्रवार के फिर पुलिस पहुंची और निलंबित हो चुके शस्त्र लायसेंस का शस्त्र जमा करने हेतु नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई।

दर असल बीते दिनों 17 नम्बर को जिला दण्डाधिकारी कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा आजाद खान पुत्र अलीम खान शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिया गया था। जो लायसेंस निलंबित किया गया है उस पर 32 बोर की पिस्टल दर्ज है। जो कि तत्काल संबंधित थाने में जमा कराने आदेश किए गए थे। किन्तु, शस्त्र लायसेंसी आजाद खान द्वारा निलंबित शस्त्र लायसेंस पर दर्ज पिस्टल जमा नहीं की गई।

जिस पर थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक भुवनेश शर्मा द्वारा आजाद खान के ग्राम कोलुआ रोड़ स्थित फार्म हाउस तथा आजाद मोहल्ला स्थित आवास पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई। आजाद खान द्वारा 2 दिन में निलंबित शस्त्र लाइसेंस पर दर्ज पिस्टल .32 बोर को थाने में जमा न कराने की स्थिति में आम्र्स एक्ट की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार