
फर्रुखाबाद,25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कादरी गेट कोतवाली क्षेत्र के होटल 9 पीएम के सरकारी भूमि पर बने होने की शिकायत पर नगर मजिस्ट्रेट ने मंगलवार काे नोटिस जारी कर दिया है।
जिले के इटावा बरेली हाइवे पर स्थिति होटल 9 पीएम सरकारी भूमि पर बना होने की नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत की गई। आरोप के चलते यह होटल नगर प्रशासन के निशाने पर आ गया है। सरकारी दस्तावेज़ों में यह ज़मीन मास्टर प्लान के मुताबिक सड़क के रूप में चिन्हित है, लेकिन मौके पर रेस्टोरेंट की दीवारें खड़ी हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह जगह हाइवे की ही है और अब वहां लोगों के वाहनों के बजाए डिनर टेबलें सजी दिखाई देती हैं। इस पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच कराने के बाद नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में निर्माण की वैधता के दस्तावेज़ पेश करने को कहा है।
स्थानीय नागरिक भी सवाल उठा रहे हैं कि जब यह जमीन सड़क के लिए आरक्षित थी, तो यहां व्यावसायिक निर्माण कैसे हो गया। मामला अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है। फर्रुखाबाद में मास्टर प्लान की सड़कों पर ही अगर होटल खड़े हो जाएं, तो यातायात और व्यवस्था दोनों पर असर पड़ना तय है।
नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि उक्त होटल मालिक काे नाेटिस दिया गया है। अगर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है, तो कार्रवाई तय है। फिलहाल जवाब मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar