RAJASTHAN

एनएलयू जोधपुर ने शुरू की नई शैक्षिक, सामाजिक व वैधानिक वीडियो श्रृंखला

jodhpur

जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर (एनएलयूजे) ने अपनी स्थापना के 25 वर्षों के गौरवशाली अवसर का उत्सव मनाते हुए नई शैक्षिक वीडियो श्रृंखला जागृति- महिलाएं और न्याय का अधिगम का शुभारंभ किया है, जिसका उद्देश्य विधिक, संवैधानिक एवं सामाजिक विषयों को आमजन के लिए हिंदी भाषा में सरल व प्रासंगिक रूप में प्रस्तुत करना है। इस पहल की संकल्पना कुलपति प्रो. (डॉ.) हरप्रीत कौर और रजिस्ट्रार डॉ. सुनीता पंकज के नेतृत्व में की गई है तथा समन्वयन एवं निर्देशन डॉ. आशा भंडारी व डॉ. अंजलि धानवी द्वारा किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार एनएलयूजे विधिक शिक्षा को कक्षा तक सीमित न रखकर समाज के समसामयिक मुद्दों से सीधे जुडऩे का प्रयास कर रहा है। जागृति का शुभारंभ इसी संवाद एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का परिचायक है। जागृति श्रृंखला मुख्यत: न्याय तक पहुंच, महिलाओं के कल्याण के लिए सरकारी योजनाएं, महिलाओं के विधिक एवं संवैधानिक अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य, साइबर अपराध, केयर इकॉनॉमी. डिजिटल युग की आर्थिक चुनौतियां, एवं कार्यस्थल व परिवार में लैगिक समानता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है।

संकाय सदस्य जटिल सामाजिक-वैधानिक मुद्दों को सहज भाषा में प्रस्तुत कर समाज की आवश्यकताओं एवं विधिक शोध के मध्य की दूरी को कम करने, जागरूकता और संवाद को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। समावेशी भाषा एवं सामाजिक सशक्तीकरण की भावना से प्रेरित जागृति, ज्ञान, संवाद और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में एक दिशाबोध की तरह विकसित होने का प्रयास है, जो विश्वविद्यालय की न्याय और समता की स्थापना के लिए व्यापक अभियान का हिस्सा है। जागृति वीडियो श्रृंखला हिंदी भाषा में विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, जिससे देशभर के लोग आसानी से इन शिक्षाप्रद एवं जागरूकता बढ़ाने वाली सामग्री का लाभ उठा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश