RAJASTHAN

नवदुर्गा की तर्ज पर उद्यानों में लगाए जाएंगे नौ औषधीय पौधे

नगर निगम

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत सभासद भवन में शुक्रवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया, इसमें 90 से अधिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विकास समितियों, व्यापार मण्डलों, समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर निगम के साथ पौधारोपण का संकल्प लिया। पौधे लगाने वाली संस्थाओं को पर्यावरण मित्र सरंक्षण पुरस्कार भी दिया जाएगा। महापौर ने पौधे का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। महापौर एवं उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति अध्यक्ष ने आम का पौधा भी लगाया तथा आमजन को पौधे एवं जूट के बैग भी वितरित किए।

महापौर ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में मां का दर्जा सर्वोपरि होता है उनके सम्मान में पेड़ लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने बताया कि निगम के द्वारा जोन स्तर पर 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसके साथ ही आमजन को पौधा वितरण किया जाएगा। महापौर ने इस अवसर पर सभी से संकल्प पत्र भरवाया तथा उपस्थित संस्थाओं, विकास समितियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों को पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलवाई। महापौर ने बताया कि वर्षा ऋतु में कम से कम एक पेड़ घर के आगे या सार्वजनिक स्थानों पर लगाए तथा उसकी सार संभाल भी करें तथा इस पुनीत कार्य के लिए कम से कम 100 लोगों को प्रेरित करें। नगर निगम के सभी पार्कों में नवदुर्गा की थीम पर नौ औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

बैठक में 90 से भी अधिक संस्थाओं ने भागीदारी निभाई। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदार भाला ने 1 लाख पौधे लगाने के लिए सहमति दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण प्रकोष्ठ के अशोक शर्मा, बैठक में चैयरमेन एवं पार्षद उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति अध्यक्ष राखी राठौड़, जितेन्द्र श्रीमाली, महेश सांघी, महेन्द्र शर्मा, शेर सिंह, दामोदर मीणा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर

Most Popular

To Top