थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र में दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की हत्या कर षव को पंखे पर लटका दिया. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गांव चंदियाना निवासी उधम सिंह की शादी ढाई वर्ष पूर्व बदायूं के गांव जरीफ नगर निवासी कुमकुम 23 वर्षीय के साथ हुई थी. कुछ दिन से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. ससुराली जन कुमकुम से दहेज में एक लाख रूपये लाने के लिए प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर कुमकुम को फांसी लगाकर हत्या करने के बाद पंखे पर लटका दिया. सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता अवनीश ने पति उधम सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
नवविवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
Read Time:1 Minute, 27 Second