Chhattisgarh

जगदलपुर : माता रुक्मिणी आश्रम के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची

झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली

जगदलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यलय में मंगलवार काे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के समीप माता रुक्मिणी आश्रम के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। स्थानीय लाेगाें की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल मेकाॅज अस्पताल डिमरापाल में भर्ती कराया।

इस संबंध में आज बुधवार काे परपा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिला मुख्यलय में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के समीप माता रुक्मिणी आश्रम

के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने जब झाड़ियों से रोने की आवाज सुनी तो वहां एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी पड़ी थी, जिसकी हालत नाजुक थी। तुरंत इस घटना की सूचना लाेगाें ने परपा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल मेकाॅज अस्पताल डिमरापाल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची का वजन लगभग 600 ग्राम है। बच्ची का उपचार जारी है, और उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। हालांकि बच्ची को छोड़कर जाने वाले का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि बच्ची को छोड़कर जाने वाले आरोपित की पहचान की जा सके। इस अमानवीय घटना ने शहर वासियों को आहत कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं, और सवाल उठा रहे हैं कि कैसे कोई मां अपने बच्चे को यूं झाड़ियों में छोड़ सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top