CRIME

पड़ौसी ने एक तरफा चाहत में कर दी लड़की की हत्या, गिरफ्तार

पड़ौसी ने एक तरफा चाहत में कर दी लड़की की हत्या, गिरफ्तार

अजमेर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । अजमेर जिले के बोराडा पुलिस थाना अन्तर्गत पागडरवाडा में 19 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़की की गला रेत कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या एक तरफा चाहत के चलते पड़ौसी युवक ने की थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक चेतन बलाई को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित से आगे पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के अनुसार मृतका 20 वर्षीय रोशन के पिता छोटूलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार की गई अनुसंधान में पाया गया कि मृतका का पड़ौसी चेतन बलाई मृतका से एक तरफा चाहत रखता था किन्तु रोशन उससे लगाव नहीं रखती थी। उसने आरोपित से बोलचाल भी बंद कर रखी थी। आरोपित ने कुण्ठाग्रस्त होकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top