
नवादा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने कहा है कि नवादा जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों पर एनडीए प्रत्याशी का कब्जा होगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो चुके हैं। वे सोमवार को एनडीए प्रत्याशियों व समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी अच्छा काम किए हैं। उन्हें मतदाता जरूर वोट दे। उन्होंने कहा कि नवादा से एनडीए प्रत्याशी वर्तमान विधायक विभा देवी, हिसुआ से एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल सिंह, वारसलीगंज से वर्तमान विधायक आरुणा देवी, गोविंदपुर से एनडीए प्रत्याशी विनीता मेहता के साथ ही रजौली से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनावे।
उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार जरूरी है। नहीं तो तेजस्वी राज में बिहार का बदहाली होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार को भरपूर मदद कर रही है। यही वजह है कि विकसित बिहार का सपना पूरा होगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि सभी नेता, कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करना सुनिश्चित करें। राजबल्लभ प्रसाद ने कहा है कि एक भी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के अलावा किसी की जीत नहीं हो सकती।
बैठक में उपस्थित विधान पार्षद अशोक यादव, हिसुआ के प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल सिंह, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी सहित एनडीए के सभी दलों के अध्यक्षों ने एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों को विजय बनाने का संकल्प दु हराया है। पूर्व मंत्री राजबाला प्रसाद ने साफ तौर पर कहा है सबको मिलजुल कर बेहतर काम करना होगा। कार्यकर्ताओं के भावनाओं का ख्याल रखकर ही क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस बार की सरकार मजबूत सरकार बनेगी तथा नवादा का विकास राज्य के मानचित्र पर अव्वल होगा। संचालन वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद सिंह ने की।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन