RAJASTHAN

जयपुर समारोह में होगा नव रत्नों का सम्मान, रोशनी से सरोबार होगा शहर

जयपुर समारोह में होगा नव रत्नों का सम्मान

जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर की संस्कृति, कला और परंपरा को सहेजने और लुप्तप्राय हो रही विरासत को पुनर्जीवित कर उससे आमजन को जोडऩे के उद्देश्य से जयपुर समारोह का आयोजन किया जाएगा। जयपुर समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में सांसद मंजू शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, मैयर, पूर्व मैयर, स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ. निधि पटेल, तथा ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी आदि शामिल रहे।

समारोह में जयपुर की कला-संस्कृति, शिक्षा, उद्योग और पर्यटन व समाजसेवा आदि में शहर को नई पहचान दिलाने वाले नौ रत्नों को ”जयपुर गौरव सम्मान” प्रदान किया जाएगा। समारोह के अवसर पर सरकारी भवनों, ऐतिहासिक इमारतों और दरवाजों को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। जयपुर के प्रमुख गेटों पर शहनाई वादन कार्यक्रम होंगे, जो शहर की विरासत और सौंदर्यता को चार चांद लगा देंगे। जयपुर समारोह के दौरान शहर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे ढूंढाड की गाली बाजी, ख्याल, लोक नृत्य, गजल संध्या, स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी अपनी विविध कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे नई पीढ़ी जयपुर की संस्कृति को नजदीक से जाने और समझे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश