
प्रतियोगिता में 44 इकाइयों के लगभग 3950 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
लखनऊ, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विकसित भारत अभियान के तहत, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 69वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता (अन्डर-17) बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2025 तक गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, कुर्सी रोड, लखनऊ में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 19 इवेंट यथा-दौड़, बाधा दौड़, ऊँची कूद, त्रिकूद, पोल वाल्ट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक, पैदल चाल, रिले दौड़ विशेष एथलेटिक्स खेल के आकर्षण रहेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभंकर ’सिंघा’, प्रतीक चिन्ह एवं ट्रॉफी का अनावरण सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग चन्द्र भूषण सिंह ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में किया।
चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा लखनऊ को दूसरी बार अन्डर 17 आयु वर्ग बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु दायित्व सौंपा गया है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों तथा कतिपय संगठनों/सोसाइटीज सहित कुल 44 इकाइयों की टीमों के लगभग 3950 बालक/बालिका, कोच एवं टीम प्रबंधकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रत्येक दिवस ओलम्पियन/एशियाड/अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों के माध्यम से पदक प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में डोप टेस्ट की नियमित जांच राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेन्सी (नाडा) के माध्यम से की जाएगी। साथ ही, प्रतिभागियों को लखनऊ के ऐतिहासिक/प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का निःशुल्क भ्रमण भी कराया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पदक/ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर विशेष सचिव केके गुप्ता, निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव, अपर निदेशक राजकीय अजय द्विवेदी, अपर निदेशक व्यावसायिक मनोज कुमार द्विवेदी, अपर निदेशक विष्णु कान्त पांडेय, संयुक्त निदेशक कैम्प आरपी शर्मा, संयुक्त निदेशक लखनऊ प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन