Uttar Pradesh

औरैया में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को

फोटो

औरैया, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक चौहान की अध्यक्षता में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत हाेगी। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।

अपर जिला जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-सम्मति के आधार पर विभिन्न प्रकार के वादों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इनमें सिविल वाद, राजस्व वाद, कंपाउण्डेबल आपराधिक मुकदमे, बिजली चोरी से संबंधित प्रकरण, स्टाम्प एवं श्रम से जुड़े मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, नगर पालिका प्रकरण तथा बैंक रिकवरी के मामले शामिल हैं। उन्होंने जिले के लाेगाें से अपील की है कि वे 13 दिसंबर प्रातः 10 बजे जिला न्यायालय परिसर में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लंबित वादों का निस्तारण कराएँ।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार