
जम्मू, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । झिड़ी मेला-2025 के अवसर पर प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था नटरंग 6 और 7 नवम्बर को झिड़ी के मुख्य मंच पर डोगरा लोक नायक बावा जित्तो के सर्वोच्च बलिदान पर आधारित एक विशाल नाट्य प्रस्तुति का आयोजन करने जा रही है। दोनों दिनों यह नाट्य शो शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। पद्मश्री बलवंत ठाकुर के निर्देशन में तैयार यह प्रस्तुति नटरंग की 25 वर्ष पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसे देखने हर वर्ष हजारों श्रद्धालु और कला प्रेमी जुटते हैं। जिला प्रशासन जम्मू द्वारा समर्थित यह शो दर्शकों को छह सौ वर्ष पुरानी उस गाथा से रूबरू कराएगा, जिसने डोगरा संस्कृति की आत्मा को सदियों तक जीवित रखा है।
मीडिया से बातचीत में बलवंत ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष के नाटक में जम्मू के रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों के नामचीन कलाकार भाग ले रहे हैं। बावा जित्तो की भूमिका अरविंद आनंद निभा रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार विजेता अनिल टिक्कू मल्ली का किरदार निभाएंगे। इनके साथ नीरज कांत, मोहम्मद यासीन, शिवम सिंह, मीनाक्षी भगत और प्रियल अशोक गुप्ता जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मंच पर नजर आएंगे।
बलवंत ठाकुर ने जिला विकास आयुक्त जम्मू राकेश मिन्हास और मेला अधिकारी पल्लवी मिश्रा का नटरंग को सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस नाटक का उद्देश्य झिड़ी गांव को एक वैश्विक सांस्कृतिक स्थल के रूप में स्थापित करना है। बावा जित्तो की यह लोककथा भूमिहीन किसानों के शोषण और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रतीक है, जो आज भी समाज को न्याय और त्याग का संदेश देती है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा