Madhya Pradesh

नरसिंहपुरः राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन, कैलाश खेर आएंगे गाडरवाड़ा

राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता

नरसिहंपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्थित रूद्र मैदान में आयोजित अंडर- 19 वर्षीय बालक-बालिका पांच दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आज सोमवार को समापन होगा। समापन समारोह में सुप्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खैर अपने गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे।

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रूद्र मैदान गाडरवारा में आयोजित अंडर- 19 राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन संध्या को यादगार एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए सुप्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खैर आज गाडरवारा आएंगे। वे यहां शाम 7:30 बजे संपूर्ण कैलाशा बैंड के साथ गीत- संगीत प्रस्तुत करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त जिलेवासियो से कार्यक्रम मे उपस्थिति की अपील की है।

(Udaipur Kiran) तोमर