Madhya Pradesh

नर्मदापुरमः चार दिन से लापता छात्र का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, जिला अस्पताल में दिया धरना

नर्मदापुरमः चार दिन से लापता छात्र का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, जिला अस्पताल में दिया धरना

नर्मदापुरम, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मप्र के नर्मदापुरम में चार दिन से लापता कक्षा 12वीं के छात्र का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। शुक्रवार सुबह मीणा समाज के लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हो। इधर, परिजन ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि बेटे की हत्या करने के बाद शव गड्ढे में फेंका गया। करीब पांच घंटे बाद पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद शव लेने के लिए तैयार हुए। मौके पर 200 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहे।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से हासलपुर का रहने वाला हर्ष मीणा (18) पुत्र दिनेश मीणा नर्मदापुरम के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत था। वह नगर के फेंफरताल में किराये के मकान में रहता था। हर्ष के पिता दिनेश मीणा पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि गत 18 अगस्त को बेटा कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था। देर शाम तक नहीं लौटा तो तलाश शुरू की। कोचिंग में जाकर पता चला कि वह आया ही नहीं। उसके दोस्तों से जानकारी मिली कि वह एक लड़की के घर गया था। हम उस लड़की के घर गए। परिजन ने बताया कि हर्ष आया था, उसे समझाइश दी तो वह चला गया था। इसके बाद 19 अगस्त की सुबह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

उन्होंने कहा कि हमने पुलिस के सामने 19 अगस्त को ही बेटे के साथ अनहोनी की बात कही थी। कुछ संदेही लोगों के नाम भी बताए थे। बेटे के किडनैप होने की आशंका जताई थी। इसके बावजूद पुलिस ने सिर्फ मर्ग कायम किया। गुरुवार दोपहर उसका शव जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मेहराघाट होरियापीपर में एक खेत के पास 10 फीट गहरे गड्ढे में अर्द्धनग्न हालत में मिला। शव पूरी तरह सड़ चुका था। स्कूल बैग और कपड़ों से उसकी पहचान हुई। घटनास्थल पर जहरीले पदार्थ की खाली शीशी भी मिली है। पड़ताल के दौरान पुलिस ने फेंफरताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हर्ष अकेला ही जाता दिखा।

हर्ष के पिता दिनेश मीणा ने बताया कि प्लानिंग के तहत बेटे की हत्या की गई है। इसे आत्महत्या में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है। देहात थाना पुलिस ने बेटे को तलाशने की कोशिश भी नहीं की। स्कूटी और शव हमने ही ढूंढे। उन्होंने कहा कि हमने देहात थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शव रामपुर थाना क्षेत्र में मिला है। देहात थाने के टीआई प्रवीण चौहान और उनकी टीम को हटाकर दूसरी टीम से जांच कराई जाए। घटना के बाद मीणा समाज में आक्रोश है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पांच थानों के 200 से ज्यादा पुलिस जवान भी मौके तनात किए गए हैं।

मामले में एएसपी आशुतोष मिश्रा का कहना है कि हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में लड़का अकेला जाता दिखा है। घटनास्थल पर मिले जहरीले पदार्थ से आत्महत्या की भी आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे

Most Popular

To Top